Sunday, 15 January 2012

मकर संक्रांति पर लाखों ने लगाई संगम में डुबकी


मकर संक्रांति पर रविवार को इलाहाबाद में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम तट पर पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पवित्र नदी में डुबकी लगाने के बाद लोगों ने पूजा -अर्चना की और दान किया।
        संगम तट पर तड़के चार बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए थे। श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला देर तक जारी रहा। हिंदू मान्यता के अनुसार मकर संक्रांति के दिन पवित्र संगम
में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसलिए आज का दिन संगम स्नान की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। लोग डुबकी लगाने के बाद संगम किनारे विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना और दान करते है।
संगम तट पर बीते शनिवार से विश्व प्रसिद्ध माघ मेला भी शुरू हुआ है। मेला प्रभारी अवधेश सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे तक करीब साढ़े तीन लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। सूरज डूबने तक लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद है।
       मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। इलाहाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक प्रकाश डी. ने बताया कि माघ मेला क्षेत्र और घाटों पर जिला पुलिस के अलावा प्रांतीय सशस्त्र बल (PAC), आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS), त्वरित कार्य बल (RAF) और बम निरोधक दस्ते (BDS) की तैनाती की गई है।

No comments:

Post a Comment