अवधूत बाबा शिवानंद जी महाराज के शिव ध्यान शिविर की तैयारियां पूरी हो है। केपी इंटर कालेज में 14 से 16 जनवरी तक चलने वाले इस शिविर में
बाबा शिवानंद लोगों को शिव साधना की निश्शुल्क शिक्षा देंगे। इसके माध्यम
से लोगों को शारीरिक व मानसिक समस्याओं का समाधान किया जाएगा। शिविर को
लेकर बुधवार को केपी इंटर कालेज में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन
किया गया। मुख्य संयोजक न्यायमूर्ति केएन सिन्हा ने बताया कि शिविर में
देश-विदेश से सैकड़ों भक्त शिरकत करेंगे।
पूजन में संयुक्त आयुक्त सोमेश
तिवारी, ललिता देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष हरिमोहन वर्मा, सुमित
श्रीवास्तव, धीरज नागर, आदित्य मिश्र, गोपाल पांडेय, दीपक, संजय, महेंद्र
आदि शामिल थे।
माघ मेले का बजट देने की मांग
माघ मेला आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयाग धर्म संघ ने अलग से
बजट जारी करने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने इसके
लिए नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव का पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि बजट
मिलने से लोक निर्माण विभाग, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग को
काफी सहूलियत मिलेगी। श्री पालीवाल ने मोरी मार्ग पर पांटून पुल बनाने की
भी मांग की। उन्होंने कहा कि पुल न बनने से आने वाले स्नान पर्वो पर कोई
अप्रिय घटना घट सकती है।
No comments:
Post a Comment